RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिवालय में नए सचिव की नियुक्ति कर दी गई है। 2006 बैच के आईएएस पी. दयानंद को सचिव मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ किया गया है। सीएम सेक्रेटरी के अलावा पी दयानंद को सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मंगलवार की देर रात सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक 1992 बैच के आईएएस सुब्रत साहू को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं 2003 बैच के आईएएस परदेशी सिद्धार्थ कोमल, 2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद, 2006 बैच के ही आईएएस अफसर एस भारती दासन और डीडी सिंह को केवल मुख्यमंत्री सचिव के पद से हटाया गया है। इन सभी अधिकारियों का शेष प्रभार यथावत रखा गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत के साथ यह तय हो गया था कि जल्द ही प्रशासनिक सर्जरी होगी। अभी पहली प्रशासनिक सर्जरी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में इन अफसरों को बतौर सीएम सचिवालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब सरकार बदलने के साथ ही सीएम सचिवालय में पदस्थ आईएएस अफसरों की नई जिम्मेदारी तय की गई है। सीएम सचिवालय को छोड़ बाकी जिम्मेदारियों को यथावत रखा गया है।
OSD और एक निज सचिव भी तय
राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. सुभाष सिंह राज को पदस्थ किया गया है। मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में उमेश अग्रवाल और रविकांत मिश्रा की नियुक्ति की गई है। वहीं निज सचिव के रूप में दीपक अंधारे को पदस्थ किया गया है। इन सभी नियुक्तियों का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।