BILASPUR.छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में गुरूवार को आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है। जिससे रानू साहू की मुश्किलें बढ़ गई है। अब यह डेट 14 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई है। वहीं इस मामले में कांग्रेस के विधायक सहित 9 आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस केस में जेल में बद आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई होनी थी।
बता दें, यह पूरा मामला कोल स्कैम का है। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के बाद 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। इसमें आईएएस रानू साहू के अलावा आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी ईडी जांच के दायरे में है। इनसे पूछताछ की गई है। इनके घरों से ईडी ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे। पूरे मामले में 540 करोड़ रूपये का कोल स्कैम होना बताया गया है।
इस कारण से आरोपी नहीं पहुंचे कोर्ट
जानकारी के मुताबिक पुलिस बल की कमी के कारण आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई में पहले से जेल में बंद सौम्या चौरसिया, आइएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों को ईडी कोर्ट में पेश होना था। इस मामले से जुड़े आरोपी पिछली तीन सुनवाई में हाजिर नहीं हो रहे थे। ना ही वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़ रहे थे। कोर्ट ने कुछ को नोटिस जारी किया।
जुलाई माह से है जेल में बंद
आईएएस रानू साहू इसी साल जुलाई माह से जेल में बंद है। इससे पहले लोअर कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने रानू साहू को जुलाई माह में हिरासत में लिया था।त ब से वह जेल में ही बंद है। ईडी की ओर से रानू साहू पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने अपने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।