TEC & WHEEL.व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में लोग कर रहे है। इसे सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल दोनों ही तरह से यूज किया जाता है। वहीं इसमें गोपनीय बातें भी करते है। दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप भी माना जाता है। मेटा ये ऐप एंड-टू-एंड एप्लिकेशन के साथ आता है। इसकी सिक्योरिटी को लेकर भी बार-बार सवाल उठाए जाते है। लेकिन जिस तरह से दूसरे सोशल साइट्स से प्रोफाइल को हैक किया जाता है वहीं इसे भी हैकर हैक कर सकते है।
व्हाट्सऐप को हैक करने के भी कई तरीके है। हैकर्स इसमें हैक करने के बजाए यूजर्स को अपने जाल में फंसाते है। उसके बाद एप में एंट्री लेने में सफल होते है। दुनियाभर में व्हाट्सऐप के हैक होने के कई मामले आते है। कई बार फेक मैसेज के माध्यम से यूजर्स को अपने जाल में फंसाया जाता है। वहीं आजकल व्हाट्सऐप पर लकी ड्रा या फिर ईनाम जितने वाले मैसेज भेजकर लालच दिया जाता है। जिससे कई यूजर्स झांसे में आ कर अपने ऐप में एंट्री दे देते है।
ऐसे हो सकता है हैक
व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता है और मैसेज डिवाइज में स्टोर होते है। ऐसे में कोई भी जो आपके अकाउंट को किसी दूसरे अकाउंट में एक्सेस कर रहा हो वो आपको पुराने कंन्वर्सेशन को पढ़ नहीं सकता है। ये भी ध्यान रखें कि केवल टेक्सट को रिप्लाई करने से आप आसानी से हैक नहीं किए जा सकते। लेकिन जितना आप किसी हैकर से इंगेज होंगे उतनी आशंका है कि आपका अकाउंट हैक हो जाए। हैकर्स किसी न किसी तरीके से आपको धोखा देने की कोशिश करते रहते है। वो चाहते हे कि आप किसी भी लिंक पर क्लिक कर दे। जिससे आपका अकाउंट हैक किया जा सके।
इन संकेतों से पता चलता है हैक हुआ या नहीं
.आपको ऐसे मैसेज दिख सकते है जो आपने भेजे ही न हो।
.प्रोफाइल फोटो या नाम में बदलाव हो।
.अलग-अलग लोकेशन से लॉगिन होना।
.पासवर्ड रिसेट रिक्वेस्ट मिलना।