RAIPUR. छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बन चुकी है। इसके साथ ही साय सरकार पूरे प्रदेश में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसी दिन में सभी जिलों से लेकर ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलेगा। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती को देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। पांच साल बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रशासनिक अमला सुशासन दिवस को धूमधाम से मनाने में जुट गया है।
इस कार्यक्रम के बारे में सीएम साय के निर्देश के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। दरअसल, सुशासन दिवस पर नवा रायपुर के अटल चौक पर सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा। इसमें प्रदेश के गांवों और पंचायतों में सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा। जिलों और ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में विधायक या जिले के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होंगे।
25 दिसंबर को ही किसानों को बोनस भी मिलेगा
भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र के मुताबिक किसानों को बोनस देना पार्टी की प्राथमिकता में है। इस संबंध में एसीएस सुब्रत साहू ने 25 दिसंबर से पहले ग्राम पंचायतों में बने अटल स्तंभ की साफ-सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।सुशासन दिवस के दिन ही साय सरकार किसानों को 2016-17 और 2017-18 का धान का बकाया बोनस भी देगी। साय कैबिनेट ने पिछले दिनों इस पर मुहर लगा दिया था। मीडिया से चर्चा के दौरान भी सीएम विष्णुदेव ने किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने की बात कही थी।