RAIPUR.एक तरफ जहां प्रदेश की नई सरकार मोदी की गारंटी यानी अपने चुनावी वादों को पूरा करने का दावा करते हुए किसानों को बकाया दो साल का बोनस दे रही है तो वहीं कांग्रेस इस मामले पर हमलावर बनी हुई है। कांग्रेस ने दावा किया हैं कि बीजेपी की साय सरकार किसानों के साथ ठगी करने का काम कर रही है। इसके अलावा कांग्रेस ने बोनस पर ब्याज की भी मांग की है।
बता दें कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार में शहरी व प्रशासन मंत्री रहे शिव डहरिया ने बोनस के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि अगर बोनस का यह पैसा उनके बैंक खातों में होता तो उन्हें इसपर उन्हें ब्याज मिलता लिहाजा सरकार किसानों को बोनस राशि के साथ ब्याज भी दे। इसके साथ ही धान खरीदी मुद्दे पर पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा कि सरकार तत्काल 3100 रुपये क्विंटल में किसानों के धान की खरीद करें।
गौरतलब हैं कि प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर राज्य के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान कर रही है। यह पूरा कार्यक्रम रायपुर के बेन्द्री गांव में संपन्न हो रहा है जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस इसी बीच बोनस राशि को लेकर सरकार पर हमलावर है।
लगातार बोनस की मांग करते रहे कांग्रेसी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जबकि कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी से बोनस की राशि की मांग की है। 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लोग बीजेपी के 2 साल के बकाया बोनस की राशि की मांग करते रहे हैं । इस मुद्दे को लेकर के कांग्रेस ने 2018 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था जिसका सीधा असर 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम में नजर आया था। भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था।