RAIPUR. सरकार बदलने ही BJP नेताओं के तेवर भी बदल गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन भी सख्त हो गया है। इस बीच, BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर अफसरों को चेतावनी दे दी है। रमन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी मिली है कि प्रदेश के कुछ बड़े अधिकारी महत्वपूर्ण फाइलों को पुरानी तारीखों (बैक डेट) पर चला रहे हैं और मंजूर कर दस्तखत कर रहे हैं। यह पूर्णत: अनुचित है।
रमन आगे लिखा कि मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा हैं। जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित काम करने से आप सभी को बचना चाहिए। इसके साथ ही अफसरों को समझाइश भी दी है।
इससे पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत भी अफसरों को चेतावनी दे चुके हैं। बृजमोहन ने अफसरों को चेताया कि वे गुंडों-बदमाशों पर कार्रवाई करें। बृजमोहन ने कहा कि गुंडों, बदमाशों, अवैध कब्जाधारियों, अतिक्रमणकारियों और नशे का कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी है की या तो वह सुधर जाए नहीं तो उनको सुधार दिया जाएगा।
मूणत बोले-अफसर बदल जाएं, नहीं बदल जाएंगे
रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस के साथ ही अधिकारियों को भी हिदायत दी है। मूणत ने कहा कि स्काई वॉक को कांग्रेस पार्टी का स्मारक बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना रवैया बदलें, वरना बदल दिए जाएंगे। उन्होंने चौपाटी पर भी जल्द निर्णय लेने की बात कही है।