RAIPUR. आज प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई। पहली बैठक में आज कैबिनेट ने प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास का लाभ गरीबों को देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आने वाले 25 दिसंबर को दो साल का बोनस किसानों को दिया जाएगा।
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे। इस बैठक में कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें मोदी की गारंटी और भाजपा के घोषणा पत्र में किए वादों पर चर्चा की गई। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करेंगे आने वाले पांच साल में सभी गारंटी पूरी होंगी। सीएम ने कहा हम छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ करेंगे।
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम साय ने कई योजनाओं को लेकर चर्चा की है लेकिन फिलहाल एक गारंटी पर निर्णय लिया गया है। साय कैबिनेट की यह बैठक मंत्रालय में हुई। वहीं इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा मौजूद रहें। इनके साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मोदी क़ी गारंटी पर फैसला
विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट में मोदी की गारंटी पर अहम फैसला लिया गया हैं। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर प्रमुख योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। लेकिन आज की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है।