RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटियों को पूरा किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बाजपेयी के जन्मदिन पर एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। इस दिन किसानों को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा। मोदी की गारंटी को विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने खूब प्रचारित किया था। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की मौजूदगी में दुर्ग की सभा में इसके लिए घोषणा भी की गई थी। प्रदेश के किसानों को दो साल का बकाया बोनस 4200 करोड़ रुपये का भुगतान 25 दिसंबर को किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस वितरण का मुख्य समारोह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में दोपहर एक बजे रायपुर जिले में होगा। कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं डिप्टी सीएम विजय शर्मा करेंगे। साय कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। मोदी की गारंटी की गारंटी की यह तीसरी बड़ी घोषणा होगी, जिसे विष्णुदेव साय सरकार पूरा करने जा रही है।
विष्णुदेव साय सरकार ने इससे पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की घोषणा पहली कैबिनेट बैठक में कर चुकी है। पीएम मोदी द्वारा राज्य के किसानों से किए गये वायदे के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी का आदेश जारी कर चुकी है। सहकारी समितियों में निर्धारित मात्रा में धान खरीदी करने किसानों को टोकन जारी करना शुरू कर दिया है। राज्य में इस साल 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है।
छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को लागू करके किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से 21 क्विंटल धान की खरीदी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। 25 दिसंबर को राज्य के किसान भाइयों को 2 साल के बकाया बोनस का भुगतान करेंगे। किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर हो जाएगी। इस सत्र में किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी हो रही है।