TEC & WHEEL. व्हाट्सऐप पर लगातार नए फीचर के माध्यम से यूजर्स को खुश किया जा रहा है। नए फीचर्स से यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं अब जल्द ही व्हाट्सऐप पर ऑटोमैटिक एल्बम फीचर देखने को मिलेगा। यूजर्स के लिए एक साथ कई फोटो व वीडियो भेजने में सपोर्ट करेगा।
क्रिएटर्स को उनके व्हाट्सऐप चैनल पर जल्द ही ऑटोमेटिक एल्बम की सुविधा नजर आएगी।
यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की दिशा में व्हाट्सऐप का यह प्रयास है। इसी क्रम में व्हाट्सऐप पर चैनल क्रिएटर्स को उनके व्हाट्सऐप चैनल पर नया फीचर मिलने वाला है। क्रिएटर्स को उनके व्हाट्सऐप चैनल में ऑटोमोटिक एल्बम की सुविधा नजर आएगी।

बढ़ाती है यूजर एक्सपीरियंस को
व्हाट्सऐप चैनल फीचर को लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा में ऑटोमैटिक एल्बम क्रिएशन प्राप्त हुआ है। व्हाट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार यह नई कार्यक्षमता चैनलों में शेयर किए गए मीडिया के ऑर्गेनाइजेशन को बढ़ाकर और उन्हें एक एल्बम में समाहित कर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाती है।
नेविगेशन को आसान बनाएगा यह फीचर
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स कलेक्शन तक पहुंचने और ब्राउज करने के लिए ऑटोमैटिक एल्बम पर आसानी से टैप कर सकते है हमारा मानना है कि यह चैनलों में शेयर मीडिया कंटेंट के नेविगेशन को आसान बनाता है और इंडिविजुअल मैसेज बबल्स की आवश्यकता को कम करता है और अधिक विजुअली कन्वर्सेशन व्यू प्रदान करता है।

यूनिफाइड एल्बम में करेगा व्यवस्थित
कुछ बीटा टेस्टर्स चैनलों में मीडिया शेयर करते समय ऑटोमैटिक एल्बम फीचर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते है। जब चैनल एडमिन एक चैनल में लगातार कई इमेज या वीडियो शेयर करते हैं, तो व्हाट्सऐप ऑटोमैटिक रूप से उन्हें यूनिफाइड एल्बम में व्यवस्थित करता है और चैनल फॉलोअर्स पूरे कलेक्श नतक पहुंचने के लिए ऑटोमैटिक एल्बम पर आसानी से टैप कर सकते है।





































