RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार हो गया है। नौ विधायकों को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। सभी मंत्रियों को जल्द ही विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। मंत्रिमंडल में 4 पुराने और 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है। शपथ ग्रहण के साथ नौ मंत्रियों को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बधाई देते हुए कहा- आप सभी मिलकर सरकार के संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी” को धरातल पर साकार करेंगे।
अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर डॉ. रमन सिंह ने लिखा- छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम, नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल, मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े, बलौदाबाज़ार विधायक टंकराम वर्मा और कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन को बहुत -बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने कहा- मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के समग्र प्रयास से छत्तीसगढ़ अगले 5 वर्षों में प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा और आप सभी मिलकर सरकार के संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी” को धरातल पर साकार करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है। 9 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।