छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोरमी विधायक अरुण साव को मंत्रालय में विभाग मिलने के बाद वो पहली बार आज लोरमी पहुंचे। लोरमी पहुंचने पर भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। डिप्टी सीएम अरुण साव को साय मंत्रिमंडल में पीडब्ल्यूडी, पीएचई,विधि और नगरीय प्रशासन जैसी महत्वपूर्ण विभागों का मंत्रालय मिला है। ऐसे में अरुण साव ने लोरमी में सीएम विष्णुदेव साय का शुक्रिया अदा किया।
वहीं आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ से भी भगवान राम की नगरी अयोध्या में 30 हजार क्विंटल चांवल भेजा गया है। छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की ओर से किए गए इस सहयोग की डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी जमकर प्रशंसा की। अपने विधानसभा लोरमी पहुंचे अरुण साव ने कहा कि भगवान राम छत्तीसगढ़ प्रदेश के भांजा हैं।