DURG. फुटकर सब्जी व्यापारियों को हो रही दिक्कतों को लेकर श्रमशक्ति हिन्दू युवा मंच ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया। मंच ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है। सब्जी व्यापारियों की मांगों पर विचार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सब्जी विक्रेता टोकनी में सब्जी लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान सब्जी बेचने वाले और श्रमशक्ति हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
श्रमशक्ति हिन्दू युवा मंच ने शीतला सब्जी मार्केट के सब्जी व्यापारियों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देश पर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता हिंदी भवन के सामने उपस्थित हुए। शीतला सब्जी मार्केट के पसरा लगाने वाले व्यापारी भी यहां बड़ी संख्या में पहुंचे। मार्केट के सब्जी बेचने वालों की शिकायत है कि महाराज चौक में अवैध रूप से बाजार का निर्माण कर सब्जी विक्रय किया जाता हैं, जिससे हमारा व्यापार प्रभावित हो रहा है।
सब्जी व्यापारियों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत करते हुए महाराजा चौक के सब्जी व्यापारियों को भी शीतला सब्जी मार्केट में पसरा देने की मांग की, ताकि सबका व्यवसाय सुगम रूप से संचालित हो सके। विरोध-प्रदर्शन में जिला महामंत्री संतोष मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी रॉकी मोहनानी, राहुल परिहार, दिनेश मिश्रा, मल्लिकार्जुन, शैलेष सोनछात्रा के साथ सब्जी व्यापारी राजा, सोनू, प्रमिला बाई, गुड्डू, हेमंत, दादू दुबे, राजू समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।