RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। भाजपा ने कांग्रेस को भारी मतों के अंतर से हराया है। वहीं बस्तर में कांग्रेस के कई आदिवासी दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ की अन्य सीटों के साथ-साथ बस्तर की 12 में से 8 सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है। हार को लेकर कांग्रेस के नेताओं का बयान सामने आ रहा हैं।
इस बीच चित्रकोट सीट से दीपक बैज को हार मिली है। इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में बेहतर तरीके से काम किया है। हमारा घोषणा पत्र भी काफी अच्छा रहा लेकिन फिर भी हमें जनादेश नहीं मिला। इसमें जो भी चूक हुई है उसकी समीक्षा जरूर की जाएगी।
मंत्रियों की हार को लेकर उन्होंने कहा कि, बीते 5 साल में कांग्रेस के हर मंत्री ने अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम किया। हर किसी ने कई बड़ी योजनाओं को लागू कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बावजूद इसके मंत्रियों को जो हार मिली है उसकी वजह जरूर तलाशी जाएगी। यह वाकई हमारे समीक्षा का विषय है। चुनाव में हार और जीत तो लगी रहती है लेकिन आने वाले समय में हम दोगुनी ताकत से मेहनत करेंगे।