RAIPUR. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2024) के आवेदन के लिए तारीख दूसरी बार बढ़ा दी गई है। नए शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा के लिए 1 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। बताया गया है कि अब तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर तुरंत आवेदन करें।
बता दें कि इससे पहले, परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी। इसे बढ़ाकर 27 नवंबर किया गया था। CTET की 21 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। CTET सीटेट हिंदी, इंग्लिश समेत 20 अलग-अलग भाषाओं में होगी। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत के देशभर के 135 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।
जानकारी के मुताबिक कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। क्लास 1 से 5 के लिए पेपर-1 और क्लास 6 से 8 के लिए पेपर-2 होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के तहत पेपर-1 या पेपर-2 किसी एक के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। इसी तरह आवेदक पेपर 1 और पेपर-2 दोनों के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें 1200 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए एक पेपर 500 और दोनों पेपर के लिए 600 फीस निर्धारित है।
जेईई मेन के लिए भी तारीख बढ़ी, अब 4 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
दूसरी ओर, जेईई मेन 2024 की के लिए आवेदन का तारीख बढा दी गई है। अब 4 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से फार्म भर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन-2024, दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला जनवरी और दूसरा अप्रैल में आयोजित होगा। छात्र चाहे तो दोनों सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर जनवरी के सत्र के लिए। अप्रैल के लिए फिर से आवेदन मंगाए जाएंगे। जनवरी सत्र के लिए परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी। इसके लिए परीक्षा शहर की जानकारी जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। रिजल्ट 12 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा।