CYCLONE MICHAUNG.बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान मिचौंग अब गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को इस तूफान के आंध्रप्रदेश तट पर टकराने की संभावना है। इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चले की आशंका जताई जा रही है। इस साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात मिचौंग के मंगलवार को आंध्रप्रदेश में बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान लगातार तेज हो रहा है। लगाताद बदल रहे मौसम के कारण पिछले कुछ घंटों से आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। मिचौंग का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिसा में देखा जा रहा है। एक दिन पहले ही कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
जारी किया गया है हाई अलर्ट
राज्य सरकार ने तिरूपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदवारी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एनडीआरएफ और एडीआरएफ की टीमें तैनात है।
तमिलनाडु में मचाई है तबाही
साइक्लोन मिचौंग ने आंध्रप्रदेश की तरफ बढ़ने से पहले तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई। रविवार को सुबह चेन्नई में करीब 400-500 मिलीमीटर बारिश हुई। ऐसी बारिश पहली बार हुई है। जिसमें अब तक 5 लोगों के मौत हुई है।
फ्लाइट्स पर हुआ असर, कई रद्द
साइक्लोन मिचौंग के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण सोमवार को 33 उड़ाने चेन्नाई से केंपेगौड़ा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दी गई। केआईए का संचालन करने वाली बेंगलूर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक 70 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गई।