NEW DELHI. छत्तीसगढ़ समेत देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतदान खत्म हो चुका है और अब लोगों को नतीजों का इंतजार है, जो 3 दिसंबर को जारी होगा। इसी बीच, बड़ी जानकारी मिली है कि मिजोरम में 3 को नहीं 4 दिसंबर को परिणाम जारी होंगे। चुनाव आयोग ने तारीख बदलने का कारण भी बताया है। केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक मिजोरम विधानसभा चुनाव में मतगणना निर्धारित तारीख से अब एक दिन बाद 4 दिसंबर को होगी। यह मतगणना 3 दिसंबर यानी कि रविवार को होनी थी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतगणना की तारीख में बदलाव करने का निर्णय विभिन्न समूहों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद, इस आधार पर लिया गया कि रविवार का दिन ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।
छत्तीसगढ़ में 3 को आएंगे नतीजे, सबसे पहले इस क्षेत्र का जारी होगा परिणाम
वहीं, छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को ही परिणाम आएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 33 जिला मुख्यालयों में 90 सीटों की काउंटिंग के लिए पूरी तैयारी पूरी कर ली है। आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग कराने का दावा किया है। आयोग के मुताबिक सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली वोटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 राउंड में काउंटिंग होगी।
इसके बाद कसडोल में 29 राउंड होंगे. वहीं सबसे कम मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में वोटिंग होगी। यानी तीन दिसंबर को विधानसभा वार हार जीत का फैसला दोपहर के बाद क्लियर होने लगेगा, लेकिन 90 सीटों में सबसे पहले मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में काउंटिंग पूरी होगी। हार जीत का फैसला सबसे पहले इन्हीं दो सीटों पर होगा। इसके अलावा अंतिम में कवर्धा सीट पर हार जीत का फैसला होगा।