BILASPUR.प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय सोमवार को बिलासपुर व मुंगेली के प्रवास पर रहेंगे। यह सीएम बनने के बाद उनकी पहली यात्रा है जब वे बिलासपुर आ रहे है। मुख्य रूप से गुरूघासीदास जयंती के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व सतनाम पंथ के जनक के समर्थकों के बीच होंगे।
बता दें, विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम के रूप में विष्णु देव साय को चुना गया है। वहीं मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णु देव पहली बार बिलासपुर आ रहे है। खास तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में संत गुरूघासीदास के जयंती कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। कार्यक्रम में दोपहर 12.05 मिनट में बिलासपुर पहुंचेंगे। फिर यहां से मुंगेली के लाल पुर में पहुंचकर जयंती समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री साय के दिनभर का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सचिवालय में मिली जानकारी के मुताबिक सीएम साय सुबह 11.20 बजे राज्य अतिथि गृह पहुंना से प्रस्थान कर 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड हैलिपैड रायपुर पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए उड़ान भरेंगे। फिर 12.05 मिनट पर गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से दोपहर 1 बजे मुंगेली के लिए निकलेंगे। वहां लालपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.55 बजे मोतिमपुर के लिए उड़ान भरेंगे। वहां अमरटापू धाम में हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।