RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद राजधानी रायपुर में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। शहर में अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वालों पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया गया। जोन 3 के अंतर्गत आने वाले जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास करीब 3 हजार स्क्वेयर फीट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई 3 बड़ी दुकानों को जमींदोज किया गया।
इस मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई हालांकि विरोध में कोई नहीं आने के कारण अवैध कब्जे को आसानी से हटा लिया गया। आपको बता दें कि कल शहर के कलेक्टर और एसएसपी ने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक अहम बैठक ली थी जिसमे शहर में सभी अवैध निर्माण हटाने और सभी शराब दुकानों के पास से अवैध रूप से बनाई गई चखना सेंटरों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए थे।
इसके अलावा शहर में अड्डेबाजी करने वालों और सभी निगरानी बदमाशों पर कड़ी कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए गए थे। साथ ही यक भी कहा गया था कि शहर में रात 11 बजे के बाद कोई भी दुकान खुली नहीं रहना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अवैध निर्माण करने वालों पर निगरानी और हटाने के लिए विशेष दस्ता बनाया गया है जो आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ करेगा।
इसके पहले शहर में हुए बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बीती देर रात एजाज ढेबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा कि आज उन गरीबों के घर में खाना नहीं बनेगा जिनके दुकानों पर बुलडोजर चले हैं। विशेष जाति को टारगेट करके यह किया गया है। अवैध जगह पर काबिज लोगों को हटाने का नियम जरूर है। लेकिन उसके विस्थापन को लेकर भी सोचा जाना था। महापौर को जानकारी दिए बिना यह कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही रायपुर नगर निगम के बीजेपी पार्षद दल द्वारा महापौर ढेबर से इस्तीफे की मांग और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक के बाद देर रात महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यदि अविश्वास प्रस्ताव आया भी तो गिर जाएगा, क्योंकि बहुमत हमारा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे जो रहे हों, मेरे इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। इस समय कांग्रेस पार्षदों की संख्या 39 तथा भाजपा पार्षदों की संख्या 31 है, अतः हमारे सामने किसी किस्म का कोई खतरा नहीं है।
इस्तीफा का सवाल ही नहीं
इसके साथ ही रायपुर नगर निगम के बीजेपी पार्षद दल द्वारा महापौर ढेबर से इस्तीफे की मांग और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक के बाद देर रात महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यदि अविश्वास प्रस्ताव आया भी तो गिर जाएगा, क्योंकि बहुमत हमारा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे जो रहे हों, मेरे इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। इस समय कांग्रेस पार्षदों की संख्या 39 तथा भाजपा पार्षदों की संख्या 31 है, अतः हमारे सामने किसी किस्म का कोई खतरा नहीं है।