RAIPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से विजयी होने वाले बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने आठवें कार्यकाल शुरू होने से पहले ही कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वालों को प्रदेश की जनता ने माकूल जवाब दिया है। अब राजधानी सहित प्रदेश में कानून का राज चलेगा। गुंडे बदमाशों की खैर नहीं।
बता दें, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में आठवीं बार जीत दर्ज की है। ये लगातार उनकी 8वीं जीत है और सबसे अधिक मतों से विजयी भी हुए है। अभी कार्यकाल शुरू नहीं हुआ है। गुरूवार को रायपुर में पुष्टिकर समाज के पुरानी बस्ती में निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया। साथ ही 10 लाख देने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत के विषय में कहा। साथ ही सनातन धर्म का अपमान करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।
चलता रहेगा बुलडोजर
कार्यक्रम के दौरान लोग बुलडोजर के नारे लगाए। जिस पर उन्होंने कहा कि चल रहा है न बुलडोजऱ? रफ्तार ठीक है न? जनता ने समर्थन में दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया। जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चलते रहेगा बुलडोजर अवैध निर्माण पर, अवैध कार्यों पर। प्रदेश में फिर विकास रफ्तार पकड़ेगा।
महादेव का लिया आशीर्वाद
अपने आठवें सार्वजनिक कार्यकाल का आगाज करते हुए सबसे पहले उन्होंने रायपुर के शिवालय में बूढ़ेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। फिर कार्य की शुरूआत की। कहा कि भोले बाबा ने बुलाया है। ये सब उनके ही आशीर्वाद का परिणाम है कि रायपुर की जनता मुझे लगातार आशीर्वाद दे रही है। शहर का हर नागरिक बृजमोहन है किसी को अपने कार्य के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं है। हर नागरिक अपने को बृजमोहन समझकर कार्य करे।