RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद अब भूपेश सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ग्रहण लगने की संभावना है । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना है कि भूपेश सरकार की ज्यादातर योजनाएं भ्रष्टाचार का माध्यम बनी हुई थी बीजेपी सरकार आने के बाद इन योजनाओं पर नए सिरे से विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा ।
बता दें कि पहले भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इन सभी योजनाओं में कांग्रेस के नेताओं द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया था। इसको लेकर कई बार बड़े आंदोलन भी किए गए थे। ऐसे में इन योजनाओं से बंद होने की चर्चा है। चर्चा तो ये भी है की स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना को नाम बदल कर नए रूप में लाया जा सकता है। ऐसी ही नरवा, गरवा, घुरवा बारी, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोमूत्र खरीदी योजना, बिजली बिल हाफ सहित कई योजनाएं इस लिस्ट में शामिल हैं।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना है कि भूपेश सरकार की ज्यादातर योजनाएं भ्रष्टाचार का माध्यम बनी हुई थी। हमारी सरकार आने के बाद इन पर नए सिरे से विचार विमर्श कर फैसला किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी। जिन्होंने किसान, ग्रामीण और सामान्य लोगों का जीवन स्तर उठाया था। अब भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है। इन योजनाओं को क्या करना है यह निर्णय लेना उनका काम है ।