MUNGELI. छत्तीसगढ़ सरकार आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है । इसी अवसर पर आज मुंगेली में आयोजित एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का मंच टूट गया जिसके बाद उपमुख्यमंत्री मंच से नीचे गिर पड़े। बताया जा रहा है कि स्वागत प्रोग्राम में ज्यादा लोग मंच पर चढ़ गए थे। मंच टूटने से अरुण साव के साथ-साथ कई नेता नीचे गिर पड़े। ऐसे ही दो दिन पहले कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने के कारण नीचे गिर पड़े थे।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी दौरे पर रहे. यहां उनके प्रथम लोरमी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोरमी के मुंगेली चौक के पास केले से तो वहीं तहसील चौक में लड्डू से अरुण साव को तौलते हुए बधाई दिए। साव यहां मानस मंच में आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां अरुण साव ने विधानसभा क्षेत्र के हजारों की तादाद में मौजूद आम लोगों को संबोधित किया
बता दें कि, मुंगेली जिले के किसानों को आज वर्ष 2014-15 की बची करीब 150 करोड़ की बोनस राशि के साथ किसानों को धान बोनस राशि वितरण प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसमें लोरमी तहसील अंतर्गत 2014-15 में 22,96,45,440 रुपये और 2015-16 में 25,19,98,800 रुपये का भुगतान किया गया।
इस बीच, मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के अनुसार सीएम के शपथ के तत्काल बाद पहला काम छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृति के बाद आज किसानों के हित में मोदी की गारंटी का दूसरा बड़ा काम पिछले दो वर्षों के धान की बोनस की राशि किसानों को देकर पूरा किया है। इस बीच अरुण साव ने मोदी गारंटी का एक-एक वादा पूरा करने की बात कहते हुए कहा, जो कहे हैं, वो करके दिखाएंगे।