DURG. डॉ.खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में विज्ञान क्लब के द्वारा एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया गया। यह शिवि अमूल्य वैलनेस अकादमी के चिकित्सकगण अपनी टीम न एक्यूप्रेशर पद्धति के विषय में छात्रों को जानकारी दी। जिसमें शरीर के विभिन्न पांइट्स को दबाकर किस तरह से बीमारी को दूर की जा सकती है बताया गया।
शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.रीना मजूमदार ने किया। उन्होंने इस चिकित्सा पद्धति के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। वहीं अकादमी के डॉक्टर विवेक ने इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति एक्यूप्रेशर के बार में विस्तार से समझाया एवं यह बताया कि हमारे स्वयं के हथेली में ही शरीर के सभी अंगां के उपचार हेतु पाइंट्स होते है।
जिनको दबाकर हम उन अंगों के उपचार कर सकते है। उन्होनंे संपूर्ण शरीर की तुलना अपनी हथेली से कर उन पाइंट्स के बारे में बताया। इस उपचार में उपयोग में लाइन जाने वाली सामग्री जैसे करेला, मैग्नेट, फिंगर रिंग, शू सोल की जानकारी भी विस्तार से दी। इस शिविर में महाविद्यालय की दो छात्राएं अमीषा पटेल व भावना ने भी सहयोग किया।
इन्होंने ट्रेनिंग के बाद अपना खुद का सेंटर शुरू भी किया है। कार्यक्रम में क्लब के प्रभारी डॉ. मंजुला गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.ममता सराफ, रेनू वर्मा का विशेष योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक उमा ने किया। कार्यक्रम का लाभ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया।