RAIPUR. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मुकाबले को लेकर रायपुर के क्रिकेट फैंस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रोमांचित हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल को लेकर खास तैयारी की है। सीएम बघेल इस मैच को बड़े स्क्रीन पर देखेंगे। इसे लेकर इंडोर स्टेडियम में 600 फीट की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।
इसके साथ ही सीएम भूपेश ने मैच देखने के लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को सपोर्ट भी किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- चक दे इंडिया, हम सब साथ बैठकर क्रिकेट विश्वकप 2023 के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे।
सूचना: स्थान परिवर्तन
🇮🇳चक दे इंडिया🇮🇳
कल हम सब साथ बैठकर क्रिकेट विश्वकप 2023 के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे.
आप सादर आमंत्रित हैं.
📍इंडोर स्टेडियम, रायपुर
🕜 दोपहर 01:30 बजे से
🗓️ 19/11/2023#जीतेगा_भारत pic.twitter.com/zDpEypQj7P— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 18, 2023
आप सादर आमंत्रित हैं। बता दें कि मैच को लेकर शहर में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में बड़े पर्दें पर मैच दिखाया जाएगा। वहीं माल और पीवीआर में भी मैच का प्रसारण किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों ने सेलिब्रेट करने के लिए टीशर्ट, पटाखे और ढोल नंगाड़े की बुकिंग कर ली है।
भारत के लिए प्रार्थना भी शुरू
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हाई वोल्टेज मैच का क्रेज देश-विदेश में बना हुआ है। अहमदाबाद सहित आसपास के शहरों में होटल रूम की डिमांड बढ़ गई है। भारत की झोली में तीसरा एकदिवसीय विश्व कप की ट्राफी आ सके इसके लिए फैंस प्रार्थना कर रहे हैं।