RAIGARH. चुनाव को लेकर महीने भर की भाग दौड़ के बाद शनिवार को जिले के नेताओं का शेड्यूल बदला बदला सा रहा। कुछ ने लंबी नींद पूरी की तो कुछ ने घर पर ही कार्यकर्ताओं से मिलते हुए समय बिताया। हालांकि इस दौरान प्रदेश भर की अलग-अलग विधानसभा सीटों का रुझान भी सबने लिया और खुद की जीत के साथ ही साथ प्रदेश में सरकार बनाने का दावा भी किया।
बात करें खरसिया विधानसभा सीट की तो इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल शनिवार पूरे दिन घर पर ही रहे। महीने भर की थकान के बाद उन्होंने अच्छी नींद ली और उसके बाद पूरे दिन प्रदेश भर की अलग-अलग सीटों को लेकर फीडबैक लेते रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात का दौर भी चला रहा।
मीडिया से बातचीत करते हुए उमेश पटेल ने कहा कि खरसिया सीट के साथ-साथ जिले की अन्य सीटों में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल नजर आ रहा है। इसलिए इस बात का पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी।
इधर रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी भी पूरे दिन घर पर ही आराम करते रहे। देर शाम वे भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिलकर विधानसभा का फीडबैक भी लिया। वहीं ओपी चौधरी ने कहा कि वे रायगढ़ सेट में जीत को लेकर आस्वस्थ हैं, प्रदेश में भी भाजपा बहुमत के साथ आ रही है। उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया को चीयर किया और उन्होंने कहा कि इस वर्ल्ड कप में इंडिया जरूर जीतेगी।
इधर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक रोज की तरह आज भी सुबह से ही एक्टिव रहे उन्हें सुबह कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात की और स्ट्रांग रूम में जाकर प्रशानिक बैठक भी अटेंड की। प्रकाश नायक ने कहा कि अब वह थोड़ा टाइम परिवार के साथ बिताना चाहते हैं, कल परिवार के साथ वर्ल्ड कप का मजा भी लेंगे। उन्होंने कहा कि रायगढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट माहौल नजर आ रहा है। वे रायगढ़ सीट तो जीतेंगे ही प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।