RAIPUR. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर मिली है। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कर्मचारी चयन परीक्षा 2023 की तिथि और परीक्षा शहर की घोषणा कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से परीक्षाओं का आयोजन 16 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा।अभ्यर्थी अपनी आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, emrs.tribal.gov.in पर जाकर देख सकतेहैं।
इस परीक्षा से 2 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (ईएमआरएस) में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पिछले दिनो सूचना जारी की गई थी। इसके मुताबिक टीजीटी के 5660 पद, हॉस्टल वार्डन के 669 पद, प्रिंसिपल के 303, पीजीटी के 2266, एकाउंटेंट के 361, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 759 और लैब अटेंडेंट के 373 पद शामिल हैं।
इन तारीखों को होगी परीक्षा
पदनाम परीक्षा तिथि शिफ्ट
प्रिंसिपल 16 दिसंबर सुबह
पीजीटी 16 दिसंबर शाम
हॉस्टल वार्डन 17 दिसंबर सुबह
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 17 दिसंबर शाम
लब अटेंडेंट 23 दिसंबर सुबह
टीजीटी 23 दिसंबर शाम
टीजीटी विविध विषय 24 दिसंबर सुबह
अकाउंटेंट 24 दिसंबर शाम
कंसल्टेंट के पदों के लिए जल्दी भरें फार्म
शिक्षा मंत्रालय ने समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट के टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें प्रिंसिपल चीफ कंसल्टेंट के 2 पद, चीफ कंसल्टेंट के 4 पद, सीनियर कंसल्टेंट के 7 पद, और कंसल्टेंट के 26 पद शामिल है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित फिल्ड में कम से कम 60% नंबर के साथ मास्टर्स डिग्री होना आवश्यक है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वेबसाइट edcilindia.co.in/TCareers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर है।