BALAGHAT. मध्यप्रदेश में सियासी उथल-पुथल के बीच एक बड़ी खबर मिली है। दरअसल, मतगणना से पहले बालाघाट से पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पोस्टल वोट से छेड़छाड़ का वीडियो जारी किया है और बालाघाट कलेक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
इंडियन नेशनल कांग्रेस ने इस मामले में सोशल मीडिया (एक्स) पर एक वीडियो पोस्ट कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा पर स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी ने एक वीडियो भेजकर इसकी शिकायत की है। इसमें बालाघाट कलेक्टर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गए पोस्टल वोट ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट मतगणना के दिन 3 दिसंबर से पहले अनाधिकृत रूप से टेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिए गए हैं। कर्मचारी उसमें मनचाही छेड़छाड़ कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो निर्वाचन आयोग को दिया गया है।
https://www.facebook.com/watch/?v=887730249433678
पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- यह अत्यंत गंभीर मामला है कार्यवाही हो
इस पूरे मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्रवाई की मांग की है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा- प्रदेश के बलाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।