BEMETARA. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार शुरू हो चुका है। इसे लेकर कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों का विरोध भी हो रहा है।
ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले से सामने आया है। यहां जिले के नवागढ़ ब्लॉक के झील गांव के पास छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और नवागढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है।
हालाकि पत्थरबाजी में गुरु रूद्र कुमार पूरी तरह सुरक्षित है। घटना में उनके काफिले में शामिल एक स्कार्पिओ वाहन के शीशे टूट गए है। पत्थरबाजी से मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
दरअसल, कल देर शाम मंत्री रुद्र कुमार चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। उसी दौरान झील गांव के पास उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद मंत्री के समर्थकों ने थाने का घेराव भी किया। बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना झील गांव के पास हुई है। देर शाम चुनाव प्रचार से लौट रहे मंत्री के कार में कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।