RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोट डाला है, वे अपनी पत्नी और परिवार के साथ वोट डाला है, इस दौरान उन्होंने कहा कि वे एकतरफा जीत रहें हैं। सीएम ने कहा कि कहीं कोई कांटे का मुकाबला नहीं है। वहीं अम्बिकापुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव मतदान केंद्र पहुँचे और वहां पर मतदान किया। टीएस सिंहदेव खुद गाड़ी चलाते हुए पहुंचे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विस्वभूषन हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाइन में बने पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला है।
इधर, भिलाई में पाटन से भाजपा प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल ने सेक्टर 5 के गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद वह मतदान देने सेक्टर 5 के इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल पहुंचे। मतदान के बाद सांसद ने कहा कि विघ्न विनाशक गणेश जी का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिला है और इस बार भी भगवान गणेश के साथ-साथ मतदाता भी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं । उनकी पत्नी रजनी बघेल ने कहा कि आज परीक्षा का दिन है और सभी मतदाताओं का आशीर्वाद उनके साथ है।
इधर बिलासपुर में तखतपुर विधानसभा में मतदान के दौरान उत्साह दिख रहा है, यहां भी भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने कहा कि यह शुभसंकेत है और यह बदलाव का संकेत है । वहीं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्यामबिहारी जायसवाल ने मतदान किया है। परिवार के साथ लाइन में लगकर उन्होंने मतदान किया। अपने गृहग्राम रतनपुर प्राथमिक शाला में उन्होंने मतदान किया।
बेमेतरा में छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब प्रत्याशी ईश्वर साहू अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, पत्नी सती साहू के साथ मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीट साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं।
वहीं बेमेतरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे भी मतदान करने पहुंचे हैं। उन्होंने परिवार सहित अपने गृह ग्राम मौहाभाटा में मतदान किया। रविन्द्र चौबे लगातार 9 वीं बार विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। साजा विधानसभा प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीट में शामिल हैं।
बिलाईगढ़ विधानसभा के बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन ने अपने गृह ग्राम में मतदान किया है। सूरजपुर में भटगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े ने मतदान किया, उन्होंने बतरा के मतदान केंद्र क्रमांक 201 में मतदान किया। बलौदा बाजार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने भी मतदान किया है।
इधर, भरतपुर सोनहत के विधायक कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने अपने गृह ग्राम साल्ही के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुँचकर मतदान किया। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की । मतदान के बाद आईबीसी 24 से बातचीत में उन्होंने फिर से अपनी जीत का दावा करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही।