RAIPUR. रेलवे विभाग द्वारा इन दिनों रेलवे ट्रैक पर आधुनिकरण और मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का काम चल रहा था। पहले यह काम 02 सितंबर से 29 अक्टूबर तक चलने वाला था पर समय पर काम पूरा न होने की वजह से अब पांच नवम्बर तक यह काम चलेगा। रेलवे द्वारा नान इंटरलाकिंग काम का विस्तार कर दिया है।
देरी से हुए इस काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली नवतनवा एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तित किया गया है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक और तीन नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस अब परिवर्तित रूट प्रयागराज जंक्शन-सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या-नवतनवा होकर रवाना होगी।
साथ ही 03 और 05 नवंबर को नवतनवा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नवतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर रवाना होगी।