RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण के मतदान के बाद अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बगावत में उतर आए है। चुनाव के बाद कांग्रेस के सैकड़ों केशकाल से राजीव भवन पहुंचे। यहां पहुंचकर ये कार्यकर्ता अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अमीन मेनन को हटाने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें, कांग्रेस के कार्यकर्ता PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज से मिलकर उनके समक्ष अपनी मांग रखना चाहते हैं। कार्यकताओं का आरोप है कि अमीन मेनन द्वारा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किया गया है। उनका कहना कि अमीन मेनन चुनाव में दूसरे पार्टी के लिए काम कर रहे थे। इस सब के चलते कार्यकर्ता उन्हें पद से निष्कासित करने की मांग की है। केशकाल से राजीव भवन पहुंचकर सैकड़ों कार्यकर्ता अमीन मेनन को हटाने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता और केशकाल विधानसभा से प्रत्याशी संतराम नेताम का कहना है कि, विधानसभा चुनाव में आमीन मेनन ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए काम किया है। इसके अलावा विपक्ष के द्वारा अमीन मेनन को सात करोड़ रुपए भी दिए गए है। कही न कही वे कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे है। इसी के विरोध में आज मैं और सैकड़ों कांग्रेस राजीव भवन पहुंचे है।