RAIPUR. चुनावी माहौल के बीच लगातार खाली पदों पर भर्ती की जा रही है। इसी क्रम में अब हाल ही में एक और सरकारी बैंक में भर्ती निकली हुई है, जिसका नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) में निकली है। बैंक में जिन पदों पर भर्ती निकली है, उन में नौकरी करने का सपना हर एक अभ्यर्थी का होता है। क्योंकि यह ए ग्रेड की पोस्ट है, जिसकी सैलरी आपको अच्छी खासी मिलने वाली है। इसमें 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2023 है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्दी से आवेदन कर लें।
कैटेगरी में बांटी गई वैकेंसी
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 50 पदों पर भर्ती निकली हुई है। यह कैटेगरी वाइज अलग-अलग डिवाइड की गई है। जनरल कैटेगरी की टोटल नंबर ऑफ वैकेंसी 22, ओबीसी कैटेगरी की 04, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 05, एससी केटेगरी की 11 और एसटी कैटेगरी की 08 वैकेंसी है।
आवेदन के लिए यह योग्यता जरूरी
यह ए ग्रेड की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है तो जाहिर सी बात है कि इसमें 10th और 12th पास कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री रिक्वायर्ड होगी। इसके अलावा जनरल ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट के न्यूनतम 60% अंक होना अनिवार्य है। वही जो स्टूडेंट एससी और एसटी कैटेगरी में आते हैं उनको मिनिमम 50% अंक चाहिए।
ऐसे कर सकते हैं आवदेन
• भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://sidbi.in/en पर जाना होगा।
• इसके बाद आपको Career के ऑप्शन पर क्लिक करना है जहा आपको सहायक प्रबंध ग्रेड-ए भर्ती का ऑप्शन दिखाई देगा।
• अब अप्लाई नाउ (Apply Now) के बटन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है और फॉर्म सबमिट करके ऑनलाइन भुगतान कर देना है।