MAHASAMUND. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने वाला है। इसे लेकर पीएम मोदी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। आज वे महासमुंद में आमसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। इस ढ़ाई साल में ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश को खूब लूटा। भ्रष्टाचार करके पैसों का अंबार जमा कर लिया। इसके बाद जब ढ़ाई साल पूरा हुए तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी। उन्होंने दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।
बताए डबल इंजन सरकार के फायदे
पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार के फायदे बताते हुए कहा कि, जब केंद्र में और राज्य में भी भाजपा की सरकार होती है, तो डबल इंजन की ताकत लगती है। डबल इंजन की सरकार से तेजी से विकास होता है। भाजपा ने आपसे जो वादे किए हैं, जो गारंटियां दीं, वो जल्द से जल्द पूरा करके दिखाया जाएगा। ये आपके मोदी की गारंटी है।
धान खरीदी को लेकर कही ये बात
वहीं धान खरीदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने यहां किसानों से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का धान खरीदा है। भाजपा ने किसानों को ज्यादा खरीद, ज्यादा दाम और बोनस की गारंटी दी है जो जल्द पूरी होगी ये मोदी की गारंटी है।कांग्रेस सरकार ने दलित, ओबीसी और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया।
कांग्रेस की जीत को लेकर किया ये दावा
वहीं छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में जो कांग्रेस जीत का दावा कर रही है उसे लेकर पीएम मोदी ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक भी शर्त लगा कर कह रहे है कि, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हार रहे हैं। शराब बंदी का दावा करने वाली कांग्रेस ने खुद लोगों के घर तक शराब पहुंचाई और करोड़ो का शराब घोटाला किया है।