DONGARGARH. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की और संत विद्या सागर महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहाड़ पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर भी पहुंचे।
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी के मंदिर पहुंचे, थोड़ी देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंच गए, जहां उन्होंने मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए, जिसके बाद पीएम मोदी वापस हेलीपैड के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सीधे दिल्ली से डोंगरगढ़ पहुंचे। पीएम मोदी डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी में चातुर्मास कर रहे जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पीएम मोदी करीब आधा घंटे तक जैन मुनि से चर्चा की। पीएम मोदी जब डोंगरगढ़ पहुंचे थे तो काफी संख्या में उन्हे देखने के लिए लोग जमा हुए थे, पीएम ने हाथ उठाकर उनका अभिवादन भी किया। अब पीएम मोदी के डोंगरगढ़ दौरे के मायने क्या थे और वह जनता को क्या संदेश देना चाहते थे ये सवाल लोगों के मन में उठ रहें हैं।
आपको बता दें कि बीते नवरात्रि के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिंदुत्व की पिच पर बैटिंग करते हुए अमित शाह और रमन सिंह को आड़े हाथ लिया था, नवरात्रि में डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी माता के दर्शन कर अपने पोते का मुंडन करवाने पहुंचे थे, सीएम भूपेश बघेल ने एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया करते हुए कहा था कि प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने कहा नहीं या अमित शाह जी ने सुना नहीं, जो भी हो, राजनांदगांव में होते हुए मां बम्लेश्वरी जी के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा था कि माता सबको आशीर्वाद देती हैं, पिछली बार जब आप गए थे तो आपने और पूर्व मुख्यमंत्री जी ने मां बम्लेश्वरी मंदिर के तिलक को मिनरल वाटर से साफ़ किया था, अगर उसका भी प्रायश्चित करना हो तो भी आप जाकर माफी मांग सकते थे, मां माफ कर देती, सीएम ने कहा था अगली बार जब आइएगा, तो मंदिर जरूर जाइएगा, बता दें कि अमित शाह जैन समुदाय से आते हैं।
साल में दो बार करते हैं विद्यासागर जी महाराज के दर्शन!
बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव है, बीते दिन ही पीएम मोदी दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित किया था और आज वे सिवनी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने यहां चुनावी सभा में भी जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने और उनके दर्शन करने का उल्लेख किया। चुनावी समय में सभी नेता फूंक-फूंककर कदम रखते हैं। कल पीएम दुर्ग संभाग में थे, लेकिन मंदिर नहीं गए थे हो सकता है उसी की पूर्ति के लिए फिर से पीएम मोदी डोंगरगढ़ आए।
वहीं कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल भर में दो बार आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के दर्शन करते हैं तो उनके दौरे का कारण यह भी हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी ने एक साथ जहां जैन समुदाय के प्रति अपनी आस्था दिखाई, वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर राजनांदगांव जिले की जनता को अपनी आस्था का संदेश भी दे गए।