RAIPUR. नवा शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच होने जा रहा है। रायपुर में पहली बार टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। इस साथ ही आज दोनों देश के खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी दोपहर 12 बजे अभ्यास करने पहुंचेंगे, तो वहीं भारतीय टीम शाम 4 बजे अभ्यास करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान नक्सल क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ी पलाश मंडल खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस कराएंगे।
जानकारी मिली है कि टी-20 मैच में नेट प्रैक्टिस के लिए बस्तर के क्रिकेट खिलाड़ी पलाश मंडल को बुलाया गया है। गुरुवार को रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में टी-20 सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऐसे में खिलाड़ियों की नेट प्रैक्टिस के लिए बस्तर जिले के ऑफ स्पिनर पलाश मंडल को बुलवाया गया है। वे भारत व ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजी का अभ्यास करवाएंगे। पलाश रायपुर पहुंच चुके हैं।
रोहित-विराट नहीं, पर ये सितारे आएंगे नजर
रायपुर में हो रहे T-20 मैच में इस बार रोहित और विराट जैसे स्टार प्लेयर नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनकी जगह भारत की युवा ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने होगी।
ऐसी होंगी दोनों टीमें
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
ऑस्ट्रेलिया टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, एरन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन।
स्टेडियम में इन सामानों को नहीं ले जा सकेंगे
एक दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा नवा रायपुर में आम लोगों के लिए कई सामानों का ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. इनमें शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला शामिल है। इसके साथ ही माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, पटाखा, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के,ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक सहित अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।