MUMBAI. वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। इस वर्ल्ड कप में आठ पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर रही। इस बीच, अब पाकिस्तान में हार को लेकर बहस शुरू हो गई है। एक शो में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर कई बातें कहीं, उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर भद्दी टिप्पणी की, जिसके बाद रज्जाक की सोशल मीडिया पर फैन्स ने क्लास लगा दी।
एक शो में अब्दुल रज्जाक ने कहा कि टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए नीयत ठीक होनी चाहिए। अगर आप सोचेंगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूं और आदर्श बच्चे हों तो ऐसा नहीं होगा। आपको पहले अपनी नीयत ठीक करनी होगी। एक शो में रज्जाक के साथ शाहिद अफरीदी, उमर गुल जैसे पूर्व क्रिकेटर मौजूद थे। रज्जाक के कमेंट पर स्टेज पर मौजूद बाकी पूर्व क्रिकेटर भी ठहाके लगाते हुए नजर आए। रज्जाक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीयत पर सवाल उठा रहे थे। उनका यह कमेंट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
हार के बाद कप्तान बाबर आजम की हो रही आलोचना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नौ लीग मैच में से महज चार मैच जीते, जबकि बाकी पांच मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 से पहले सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह से बाबर आजम एंड कंपनी वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया, पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स काफी ज्यादा निराश हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की है।