SAKTI. विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है, सक्ती विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत व उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत भी जनसंपर्क कर रहे हैं, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ. चरण दास महंत का लगातार विरोध देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है। एक बार नहीं बल्कि चौथी बार फिर से पुटेकेला के लोगों ने ज्योत्सना महंत से पूछा कि विधायक क्षेत्र में रहते ही नहीं। इस पर चरणदास महंत ने मीडिया से कहा कि विरोध नहीं हो रहा है, मैं नहीं जाता तो मेरे जनप्रतिनिधि लोग गांव जाते हैं, चूंकि मैं विधानसभा अध्यक्ष हूँ, पूरे छतीसगढ़ का दौरा करता हूँ, इसलिए समय कम रहता है तो पूरे गांवों में नहीं जा पाता हूँ।
दरअसल, जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने के बाद जनसंपर्क अभियान शुरू हो चुका है। जनसंपर्क पर विधानसभा अध्यक्ष व सक्ती विधायक चरणदास महंत व उनके पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत जनसंपर्क कर वोट मांगने जा रहे हैं। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में महंत का खुलकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। एक बार नहीं बल्कि तीसरी बार महंत परिवार को वोट मांगते समय विरोध का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, ज्योत्सना महंत अपने समर्थकों के साथ पति के लिए वोट मांगने विधानसभा क्षेत्र के पासीद में जनसंपर्क कर रही थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया गया, यहाँ तक ज्योत्सना महंत को माइक में बोलने तक नहीं दिया गया, इस तरह से महंत के खिलाफ ग्रमीणों में आक्रोश भड़क चुका है, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इस तरह से विरोध में महंत को चुनाव में खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है , क्योंकि डॉ चरण दास महंत को एक बार व ज्योत्सना महंत को दो बार अलग अलग गांवों में जनसंपर्क के दौरान इस तरह से विरोध का सामना झेलना पड़ चुका है।
कुछ दिन पहले भी टोलिहाडीह में ग्रामीण व महिलाएं डॉ चरण दास महंत से बोल रही है कि पांच साल तक कहाँ थे, अब फिर चुनाव है तो दर्शन दे रहे हैं, कम से कम साल में तो एक बार आना चाहिए। उसके बाद फिर चौथी बार ज्योत्सना महंत से पुटेकेला के ग्रमीणों ने पूछा कि विधायक क्षेत्र में रहते ही नहीं तो समस्या को किसे बताएं।