BILASPUR. बिलासपुर रीवा रेलवे रूट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर से रीवा एक्सप्रेस का स्टापेज 7 स्टेशनों पर होगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को इसमें सफर करने का अवसर मिलेगा। लगभग 4 साल के बाद से रीवा एक्सप्रेस के स्टपेज में बदलाव हुआ है।
बता दें, कोरोना महामारी के दौरान बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस के स्टपेज में 7 जगहों को कम कर दिया गया था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी, क्योंकि कुछ ट्रेन ही रूकते थे। लेकिन रेलवे ने फिर से छोटे स्टेशनों पर स्टापेज शुरू करने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी रीवा एक्सप्रेस
रीवा एक्सप्रेस को एक बार फिर से छोटे स्टेशनों में स्टापेज दिया गया है। जिसमें बिलासपुर मंडल के सल्का रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी और सारबहरा में स्टापेज रोका गया था। जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
स्टेशनों पर रूकने का समय
गाड़ी संख्या 18247 रीवा एक्सप्रेस बिलासपुर से 19.20 बजे छूटेगी जो करगी रोड स्टेशन 19.51 को पहुंचेगी वहां से 19.53 को छूटेगी। फिर सल्का रोड स्टेशन पर ट्रेन 20.03 बजे रूकेगी यहां से 20.04 को प्रस्थान करेगी। बेलगहना स्टेशन नया ठहराव होगा जहां पर 20.12 बजे रूकेगी और प्रस्थान 20.13 बजे करेगी। इसके साथ ही टेंगनमाडा स्टेशन में 20.22 को पहुंचेगी और 20.23 को प्रस्थान करेगी। इसके बाद खोंगसरा स्टेशन पर 20.31 को पहुंचेगी। वहां से प्रस्थान 20.32 बजे करेगी। भनवारटंक में 20.48 पर रूकेगी जहां से प्रस्थान 20.49 पर करेगी। खोडरी में 21.04 पर पहुंचेगी प्रस्थान 21.05 पर होगा। सारबहरा स्टेशन पर 21.14 को पहुंचेगी व प्रस्थान 21.15 को करेगी। इसके बाद पेंड्रा रोड स्टेशन में 21.28 को रूकेगी व प्रस्थान 21.33 बजे करेगी।