JAGDALPUR. बस्तर में कई नक्सली हमलों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच कर रही है। इसी तरह टेकलगुड़ा नक्सली हमले की जांच तेज कर दी गई है। इस मामले में एनआईए ने अदालत में दूसरी चार्जशीट पेश कर दी है, जिसमें 6 और लोगों को आरोपी बनाया है।
एनआई की दूसरी चार्जशीट में मनोज पोड़यामी, मासा मुल्ला उर्फ देवेंद्र रेड्डी, मासा दादा उर्फ विज्जा उर्फ हेमला उर्फ केशा सोढ़ी, मल्ला मलेश, मल्लेश कुंजाम और डोडी सोनू को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ भी यूएपीए एक्ट व अन्य धाराएं एनआईए ने लगाई हैं। इससे पहले एनआईए की पहली चार्जशीट में 46 नाम थे, जिसमें बड़े नक्सली शामिल थे। अब तक 52 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से एक, मल्ला मलेश को नक्सली कमांडर बताया जा रहा है। बता दें कि 3 अप्रैल 2021 में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे। टेकलगुड़ा में नक्सलियों ने 3 अप्रैल 2021 की देर शाम जवानों को घेरकर हमला किया था। मुठभेड़ देर रात तक चली थी, जिसमें 22 जवान शहीद हुए थे। इस केस की पुलिस ने जांच शुरू की, तब पता चला कि उस हमले में दूसरे राज्यों के नक्सली भी थे। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने एक सीआरपीएफ जवान का अपहरण भी किया था, जिसे 6 दिन बाद रिहा करवाया गया। इस केस में 5 जून को एनआईए की एंट्री हुई थी। तब से जांच एनआईए ही कर रही है, लेकिन वारदात के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हुआ।
हमले के अगले दिन भी किया था नक्सलियों ने ब्लास्ट
दरअसल, फोर्स को इनपुट मिला था कि नक्सली लीडर हिड़मा टेकलगुड़ा पहाड़ी पर है। इस सूचना पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने टेकलगुड़ा में पहाड़ियों के किनारे हमला किया था। नक्सलियों का पहला बर्स्ट फायर ऐसा था कि 22 जवान शहीद हो गए थे। हमले के अगले दिन सुबह रेस्क्यू टीम पहुंची तो नक्सलियों ने फिर से विस्फोट किया। इस दौरान सीआरपीएफ जवान राकेश्वर का अपहरण कर लिया था।