DANTEWADA. बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक फैलाने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के भांसी डामर प्लांट में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। यहां खड़ी निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की करीब 16 गाड़ियों को नक्सलियों ने आग लगा दी है।
इस दौरान करीब 50 से ज्यादा नक्सली यहां पहुंचे थे और काम नहीं करने की चेतावनी भी है। आग लगाने से पहले नक्सलियों ने गाड़ियों के डीजल टैंक फोड़े और आग लगा दी। नक्सलियों के इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें दोनों चरणों के चुनाव के पहले भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। जगह-जगह आईईडी और बैनर पर्चें फेंककर लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही जा रही थी। फिलहाल इस बार नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम किस उद्देश्य से दिया ये साफ नहीं है।
नक्सली कमांडर प्रसाद समेत 20 के खिलाफ केस दर्ज
दूसरी ओर, कांकेर से आमाबेड़ा थानांतर्गत मरमाकोनाड़ी के जंगल में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने कुएमारी एरिया कमेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कमांडर प्रसाद समेत 20 नक्सलियों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया है। शिकायत बस्तर फाइटर टीम प्रभारी की ओर से लिखाई गई है। शुक्रवार को डीआरजी व बीएसएफ जवानों की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए उसेली व उसके आसपास के जंगलों में गई थी। मरमाकोनाड़ी के जंगल में टीम के पहुंचते ही वहां कैंप किए नक्सलियों ने जवानों को खदेड़ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमला होते ही फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई करते मोर्चा ले लिया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले थे।