RAIPUR. दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इससे पहले चुनावी प्रचार भी तेज हो गया और नतीजे अपने पक्ष में करने के लिए चुनावी समर में हर प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगा रहा है। पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत भी लगातार जन समर्थन प्राप्त करने जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही लगातार वे मैराथन बैठकें ले रहे हैं। पश्चिम का हर वर्ग चाहे वो सामाजिक हो समाजसेवी वे लगातार उनके बीच पहुंच रहे हैं और अपने वादों के साथ लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि वर्तमान सरकार और विधायक ने रायपुर पश्चिम की दुर्गति कर दी है। हर वार्ड में समस्याओं का अंबार है। हम रायपुर पश्चिम को देश की सबसे विकसित विधानसभा बनाने का सपना लिए काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेसी विधायक इसे बस अपना गढ़ बनाने की मंशा के साथ जनता के बीच हैं। उनके पास पश्चिम की सर्वांगीण तरक्की के लिए ना ही किसी प्रकार की नीति है ना ही योजना।
हाथों से सत्ता खिसकती देख प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता घोषणावीर बन चुके हैं। कांग्रेस ने अपने पिछले घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को प्रति वर्ष 500 रुपए देने की घोषणा की थी परंतु प्रदेश की महिला को ऐसी किसी घोषणा का लाभ नहीं मिला। इसके साथ ही कहा कि बीजेपी को वोट दें और विकास देखें।