RAIPUR. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। रायपुर समेत सभी विधानसभा क्षेत्रो में चुनावी शोर भी तेज हो गया है। इस बीच, आज पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने अपना चुनावी जनसंपर्क का दायरा बढ़ा दिया है। मंगलवार को अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सरदार पटेल वार्ड, संतराम वार्ड, कोटा, गोकुल नगर समेत कई इलाकों में मूणत ने जनसंपर्क किया। सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामनगर में इकट्ठा होकर रैली-जुलूस निकाली। इस दौरान कमल फूल पर बटन दबाने की अपील कर रहे थे। बैंड-बाजों के साथ निकली यह रैली बीजेपी के साथ राजेश मूणत के भी जिंदाबाद नारे लगे।
हाथ पर बीजेपी के झंडे लेकर निकले कार्यकर्ताओं का तपती धूप से भी हौसला कम नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार कांग्रेस सरकार को हराना और बीजेपी को लाना है। इस जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र आरोप लगाते लोगों से कहा कि कांग्रेस ने घोषणा-पत्र नहीं बल्कि छलावा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और वृद्ध हर वर्ग को छला है।
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड में पहुंचे, जहां स्थानीय बहनों ने आरती की थालियों और दीपक जलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मूणत ने कहा था मैं इसी प्रेम और स्नेह को क्षेत्र की सर्वांगीण उन्नति और स्थानीय नागरिकों के जीवन में सुगमता लाकर लौटने के लिए वचनबद्ध हूं ।