MUMBAI. वर्ल्ड कप में भारत लगातार जीत के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच, क्रिकेट प्रशंसकों को बुरी खबर मिली है। यानी सेमीफाइनल में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम इंडिया को झटका लगा है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि भारत को सेमीफाइनल से पहले अभी दो मैच खेलने हैं। टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। यह मैच कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को मैच होगा। दरअसल, हार्दिक को विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में भी वह सिर्फ तीन गेंद फेंक सके थे। इसके बाद पिछले तीन मैचों में टीम इंडिया उनके बिना उतरी थी। हार्दिक के टखने में चोट लगी थी और रिहैब के लिए वह बंगलूरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे।
आईसीसी ने हार्दिक के विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि की है। भारत को फिलहाल लीग राउंड में दो और मैच खेलने हैं। पांच नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से और 12 नवंबर को नीदरलैंड से है। भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है।
जानिए कृष्णा का अनुभव
पांड्या के बाहर होने के बाद भारत ने प्रसिद्ध को टीम में जगह दी है। कृष्णा के पास अभी इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन वे कई मौकों पर अच्छा खेल दिखा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 29 विकेट झटके है। उनका एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। वे 2 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं।