AHEMEDABAD. भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया है। ओपनिंग बैट्समैन ट्रेविस हेड 116 गेंदों में 137 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं मार्नस लाबुशेन 104 गेंदों में 57 रन बनाए।
इससे पहले ट्रेविस हेड ने 95 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की बदौलत शतक जड़ दिया है। 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 185 रन हो गया है। वहीं मार्नस लाबुशेन 82 गेंदों में दो चौकों की मदद से 41 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 172 रन हो गया है. ट्रेविस हेड शतक के करीब हैं. अपनी तूफानी पारी से हेड ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ कर दिया है। 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 167 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 82 गेंदों में 86 पर खेल रहे हैं। वह अब तक 12 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। उनके साथ मार्नस लाबुशेन 71 गेंदों में दो चौके के साथ 37 पर हैं। दोनों के बीच 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंद पर मार्नस लाबुशेन लगभग आउट थ। हालांकि, अंपायर ने आउट नहीं दिया था, इस वजह से वह बच गए। दरअसल, भारत ने LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। फिर डीआरएस लिया गया. डीआरएस में अंपायर्स कॉल निकला। अगर अंपायर आउट देते तो यह आउट होता।
डेथ ओवर्स में भारत ने 5 विकेट खोए
डेथ ओवर्स में भारत ऑलआउट हो गया। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाए रखा। इस दौरान सबसे बड़ा ओवर 8 रन का ही आया। 5 विकेट गिर जाने के बाद 42वें, 44वें और 45वें ओवर में विकेट खो दिया। इसके बाद सुर्यकुमार यादव के साथ ही बॉलर्स पर रन बनाने का दारोमदार आ गया। लगातार विकेट गिरने के कारण भारतीय प्लेयर्स ज्यादा रन नहीं बना सके। सूर्या भी 48वें ओवर में आउट हो गए। टीम ने आखिरी 10 ओवर में 43 रन जोड़े और 5 विकेट खोए।