MUMBAI. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में मोहम्मद शमी की आंधी में पूरी श्रीलंकाई टीम उड़ गई। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया है। यह वर्ल्ड के इतिहास में अब तक की बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बन गई है। प्लेयर ऑफ द मैच बने शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा सिराज ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया।
दरअसल, इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत शमी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी शमी ने अपने नाम कर लिया है। साथ ही वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं।
आइए जानते हैं कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में
एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
4 – शाहिद आफरीदी, 2011
4 – मिचेल स्टार्क, 2019
3 – मोहम्मद शमी, 2019
3 – एडम जाम्पा, 2023
3 – मोहम्मद शमी, 2023
वनडे में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय
4 – मोहम्मद शमी
3 – जवगल श्रीनाथ
3 – हरभजन सिंह
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
3 बार – मिचेल स्टार्क
3 बार – मोहम्मद शमी
श्रीलंका ने बनाया वनडे में अपना तीसरा छोटा स्कोर
43 vs साउथ अफ्रीका, पर्ल, 2012
50 vs भारत, कोलंबो, 2023
55 vs भारत, मुंबई, 2023
55 vs वेस्टइंडीज, शारजाह, 1986
67 vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014
73 vs भारत, तिरुवनन्तपुरम, 2023