RAIPUR. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट का पारा हाई रहेगा। 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए दर्शकों का जोश भी हाई है। 28 नवंबर को गुहावटी के मैच के बाद यानी 29 नवंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर आ जाएंगे। इसके अगले दिन 30 नवंबर को स्टेडियम में ही दोनों टीमें प्रैक्टिस भी करेंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा।
टी-20 मैच के लिए परसदा स्टेडियम 6 विशाल हाईमास्ट लाइटों से रोशनी होगी। सभी हाईमास्ट लाइटें जनरेटर से चलाई जाएगी। साउंड सिस्टम के लिए भी अलग जनरेटर रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल रोशनी के लिए भी किया जा सकेगा। क्रिकेट मैच देखने के लिए जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदी हैं, उन्हें प्रिंट टिकट कल से मिलेंगे। इसके लिए इनडोर स्टेडियम बूढ़ातालाब में छह काउंटर बनाए गए हैं। लोग ऑनलाइन टिकट का स्क्रीन शॉट और स्कैनर दिखाकर प्रिंट टिकट ले सकेंगे।
2 हजार के टिकट की बिक्री शुरू
दूसरी ओर, मैच के लिए सबसे कम 2000 रुपए के टिकटों की बिक्री रविवार को शुरू हुई और एक ही दिन में एक स्टैंड के पूरे टिकट बिक गए। इस वजह से अब 2000 रुपए के टिकट वाले स्टैंड की संख्या बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। छात्रों को मिलने वाले 1000 रुपए के टिकट की अभी केवल ऑनलाइन बुकिंग ही होगी।
इस ग्राउंड में बड़ा स्कोर करना कठिन
नवा रायपुर के इस स्टेडियम में क्रिकेट के ग्राउंड की बाउंड्री 84 यार्ड की है। यह देश में दूसरी नंबर का प्लेइंग ग्राउंड है। सबसे बड़ी बाउंड्री नागपुर स्टेडियम की है, जो 85 यार्ड है। बाउंड्री दूर रहने की वजह से छक्के-चौके कम लगते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों के लिए बड़ा स्कोर कठिन है। हालांकि दर्शक क्षमता के मामले में रायपुर स्टेडियम देश में तीसरे नंबर पर है। यहां 65 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।
ऐसा रहेगा सुरक्षा घेरा
इंटरनेशनल मैच के लिए होटल कोर्टयार्ड बाय मैरिएट से नवा रायपुर परसदा स्टेडियम तक 1 हजार की फोर्स लगाई जा रही है। फोर्स का रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसमें 11 से ज्यादा आईपीएस, 18 एएसपी, 34 डीएसपी के अलावा 70 से ज्यादा टीआई और आरआई शामिल हैं। सोमवार से फोर्स होटल और स्टेडियम को पूरी तरह से अपने घेरे में ले लेगी। वहां आम लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा। केवल पास वालों की एंट्री होगी। दोनों टीम के खिलािड़यों को इसी होटल में ठहराया जाएगा।