RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व आयकर विभाग (आईटी) की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में आज एक बार फिर आयकर विभाग की एक टीम ने राजधानी रायपुर में दबिश दी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने श्रीिवास रोडलाइंस के ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर विभाग को टैक्स में चोरी का बड़ा इनपुट मिला है। रवि अग्रवाल नाम के कारोबारी का रोड लाइंस का कारोबार है। ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर फर्जी बिल जारी करने, टीडीएस की कटौती की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी। फिलहाल यहां अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रायपुर के पंडरी में ओडिशा-बंगाल रोड कैरियर्स के ठिकानों पर अायकर अफसरों की टीमों ने छापे मारे हैं। अायकर अफसरों का मानना है िक यह संस्थान ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर यह फर्जी बिल, बिल्टी और चालान काटकर लोगों को उपलब्ध कराता है। इसमें टीडीएस की कटौती की भी चोरी की जाती रही। आयकर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे। बुधवार से ही जांच प्रारंभ हो गई थी। सूत्रों के अनुसार संबंधित संस्थानों में टीडीएस में गड़बड़ी की शिकायतें िमली थीं। प्रारंभिक जांच में िशकायतों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई।