RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ईवी कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया है। यह हादसा IAS के घर में हुआ। जानकारी के अनुसार देवेंद्रनगर ऑफिसर्स कालोनी में मंगलवार रात आईएएस अफसर सुधाकर खलको के बंगले में चार्जिंग के दौरान बैटरी कार में आग लग गई। कार के बाजू में उनकी दूसरी गाड़ी खड़ी थी। उसमें भी आग लग गई। लपटों से घर की वायरिंग में भी जलने लगी और एसी के साथ कुछ सामान और वहीं रखी मोपेड भी जल गई।
बताया जा रहा है जब तक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, इतनी देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और बगल में खड़ी एक इनोवा कार भी इसकी चपेट में आकर जल गई। घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। ये घटना गंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के आफिसर्स कालोनी में मंगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आईएएस अफसर सुधाकर खलखो के बंगले में खड़ी कार में विस्फोट हो गया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। इस वजह से आग लगने का पता नहीं चला। घर में काम करने वाली महिला जब पहुंची तब उसने शोर मचाया।
पुलिस अफसरों के अनुसार प्रारंभिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि कार की चार्जिंग प्वाइंट में शार्ट सर्किट से आग लगी। ब्लास्ट के बाद कार में आग देखने के बाद आसपास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और दमकल को दी गई। लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, इतने देर में टाटा नेक्सान कार पूरी तरह से जलने के साथ ही कार के ठीक बगल में खड़ी एक इनोवा कार और 2 बाइक बुरी तरह से जल गए। बता दें कि आईएएस अफसर सुधाकर खलखो को तेलंगाना में हो रहे चुनाव में आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।