RAIPUR. छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टेबाजी एप लगातार कार्रवाई चल रही है। अब इस ऑनलाइन सट्टेबाजी एप प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सख्त रवैया अपनाया है। इस सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने महादेव एप व रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो समेत 22 अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने इसके खिलाफ जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर यह कार्रवाई की है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को फैसले की जानकारी देते हुए कहा, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध तक नहीं किया।
जबकि, उनकेे पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत सिफारिश करने की शक्ति थी। ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध प्राप्त हुआ और इस पर कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि ईडी महादेव एप मामले में अवैध सट्टेबाजी सिंडिकेट के खिलाफ जांच कर रही है। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है।
भिलाई में कैश जब्त के बाद ईडी ने की थी सिफारिश
2 नवंबर को ईडी ने भिलाई के पुलिस आरक्षक भीम सिंह यादव और ड्राइवर असीम दास को गिरफ्तार किया है। असीम के पास से करीब पांच करोड़ कैश जब्त किए गए हैं। इतना ही नहीं करीब 50 उसी से पूछताछ के बाद ईडी ने महादेव एप को बैन करने की सिफारिश की। उस पर तत्काल संज्ञान लेेते हुए आदेश जारी किया गया है।