RAIPUR. छत्तीसगढ़ में B.ed और D.El.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी बीएड में 2,400 और डीएलएड में 850 सीटें खाली रह गई है। एससीईआरटी की तरफ से दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई है। दोनों ही चरणों में छात्रों को दो-दो राउंड में प्रवेश लेने का समय दिया गया। इसके बावजूद भी कई सीटें खाली रह गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस साल बीएड और डीएलएड में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। इसमें बीएड की 14,400 सीटों के लिए लगभग दो लाख और डीएलएड की 6,725 सीटों के लिए सवा लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई है। आपको बता दें, इसमें दूसरे राज्य के छात्रों के लिए 20 प्रतिशत सीटें रिजर्व की गई है।
बढ़ सकती है एडमिशन की तारीख
दोनों ही कोर्स में रह गई खाली सीटों में मतगणना यानी तीन दिसंबर के बाद प्रवेश की तिथि बढ़ाई जा सकती है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई है। इस वजह से फिलहाल प्रवेश तिथि नहीं बढ़ाई जा रही है। आचार संहिता के हटते ही खाली सीटों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।