RAJNANDGAON. अप्रैल में निलंबित सहकारी समिति प्रबंधक की बहाली का विरोध और फिर से समिति में पदस्थ नहीं करने की मांग को लेकर राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोशीलमती में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने आज चक्का जाम कर दिया। सहकारिता विस्तार अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया । इस दौरान लगभग 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
राजनांदगांव जिले के ग्राम जोशीलमती सेवा सहकारी समिति प्रबंधक को अप्रैल माह में निलंबित कर दिया गया था। सेवा सहकारी समिति प्रबंधन पर आरोप था कि वे धान बेचने आने वाले किसानों से रुपयों की मांग करते थे। इस मामले में जांच चली और समिति प्रबंधक कैलाश प्रसाद गजपल्ला को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद अब नियम अनुसार उनकी बहाली का आदेश जारी होते ही क्षेत्र के किसानों ने चक्का जाम करते हुए समिति प्रबंधक कैलाश प्रसाद गजपल्ला की बहाली पश्चात उन्हें जोशीलमती की सेवा सहकारी समिति में पुनः पदस्थ नहीं करने की एक सूत्रीय मांग की और सैकड़ों किसानों ने चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने की खबर मिलते ही मौके पर तहसीलदार आकांक्षा साहू और सहकारिता विस्तार अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्रा भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों को काफी समझाइए दी लेकिन किसान चक्का जाम पर अड़े रहे। समिति प्रबंधक कैलाश प्रसाद गजपल्ला को दोबारा उस समिति में पदस्थ नहीं किए जाने का लिखित आश्वासन देने के बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया। इस मामले को लेकर तहसीलदार आकांक्षा साहू का कहना है कि किसान समिति प्रबंधक के खिलाफ चक्का जाम कर रहे थे उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया है।
सहकारिता विस्तार अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि समिति प्रबंधक कैलाश प्रसाद गजपल्ला के खिलाफ किसानों से रुपए लेने का आरोप था, लेकिन आरोप साबित नहीं हुआ नियम अनुसार 6 महीने के बाद उनकी बहाली होनी है। ऐसे में किसानों के विरोध के बाद उन्हें अभी सोसाइटी में पदस्थ ना करते हुए अन्य जगह पदस्थ किया जाएगा। निलंबित समिति प्रबंधक की बहाली और उनकी पदस्थापना को लेकर आदेश जारी होते ही क्षेत्र के किसानों ने मोर्चा खोलते हुए चक्का जाम कर दिया, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। वहीं किसानों ने सेवा सहकारी समिति में ताला भी जड़ दिया था। चक्का जाम करते हुए किसानों ने जमकर नारेबाजी की और लिखित आश्वासन मिलने के बाद चक्का जाम समाप्त किया।